दक्षिण कोरिया में Plane Crash के बाद काठमांडू में पक्षी से टकराया हेलीकॉप्टर, करनी पड़ी आपात लैंडिंग

Screenshot 2024 12 29 17 23 48 005 com.android.chrome edit

काठमांडू: दक्षिण कोरिया में एक पक्षी से विमान की टक्कर के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी एक हेलीकॉप्टर पक्षी से टकरा गया। इसके बाद उसकी आपात लैंडिंग करनी पड़ी। बता दें कि रविवार को सुबह करीब 9 बजे दक्षिण कोरिया के मुआन हवाई अड्डे पर लैंडिंग से पहले 181 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा विमान एक पक्षी से टकरा गया था। इसके बाद वह हवाई अड्डे पर लैंडिंग करते वक्त लैंडिंग गियर नहीं खुलने से दीवार की फेंसिंग से टकरा गया। इसके बाद विमान में विस्फोट हो गया। इस घटना में अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं इसके बाद कनाडा के एक हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त विमान का लेफ्ट विंग अचानक तिरछा झुककर रनवे पर रगड़ने लगा। इससे विमान के विंग में आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। अब काठमांडू में आज ही के दिन यह हेलीकॉप्टर हादसा होते-होते बचा है। बता दें कि अमेरिका के पांच नागरिकों को लेकर रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्टर को एक पक्षी से टकराने के कारण राजधानी से 50 किलोमीटर पूर्व में बनेपा में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पक्षी से टकराया था हेलीकॉप्टर

उन्होंने बताया कि निजी हेली एवरेस्ट एयरलाइन का 9एन-एकेजी हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुक्ला से आ रहा था कि जो पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया। अधिकारी ने कहा कि पायलट हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने में सफल रहा। एयरलाइन के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट सवार थे। इसने कहा कि हालांकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अगली उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसे तकनीकी जांच से गुजरना होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts