खिलाड़ियों के बाद कलाकारों के लिए नीतीश सरकार लायी रोजगार नीति

GridArt 20240102 183816878

बिहार में जल्द ही ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ के सिद्धांत पर ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ नीति लागू की जाएगी। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले बिहार के कलाकारों को सीधे सरकारी नौकरी मिलेगी। खिलाड़ियों की तरह नीतीश सरकार कलाकारों के लिए भी रोजगार नीति लाने जा रही है. इससे कुशल और उच्च गुणवत्ता वाले कलाकारों की दुर्दशा में सुधार होगा। राष्ट्रीय पुरस्कार लाने वाली शख्सियतों के जरिए अब कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले कलाकारों की सीधी भर्ती होगी। आपको बता दें कि बिहार सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी प्रदान करती है।

बिहार सरकार नेशनल गेट ए जॉब सून अवॉर्ड देने की तैयारी कर रही है। फिलहाल सरकार राज्य के खिलाड़ियों को ये मौका दे रही है- मेडल लाओ, नौकरी पाओ. जल्द ही कलात्मक संस्कृति क्षेत्र में इसके विस्तार की तैयारी शुरू हो गई। कला संस्कृति विभाग का इरादा इसे चालू वित्तीय वर्ष और नये वर्ष में लागू करने का है।

नए साल में कलात्मक संस्कृति कार्यालय का इरादा राज्य के प्रतिभाशाली कलाकारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने का है। इस संबंध में पूछे जाने पर कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय ने इसकी पुष्टि की. गौरतलब है कि राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद राज्य के खिलाड़ियों को राज्य सरकार की सेवा में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाता है. इसका समन्वय कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के खेल निदेशालय द्वारा किया जाता है।

विभाग ने अब राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकारों और उम्दा कलाकारों को सीधे सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय लिया है। विभाग सारी जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को हस्तांतरित करेगा। योजना का प्रस्ताव तैयार होने पर शासन के उच्चतम स्तर पर मंजूरी ली जाएगी। तभी यह प्रभावी होगा. आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

दो दशक से सांस्कृतिक कोटा के तहत नियुक्ति बंद है

राज्य में सांस्कृतिक कोटे के तहत कलाकारों को मिलने वाला रोजगार भत्ता करीब दो दशक से बंद है. यहां तक कि रूसी रेलवे जैसे केंद्रीय संस्थानों में भी सांस्कृतिक कोटा के तहत आखिरी नियुक्ति 2006 में ही हुई थी. कलाकारों ने लगातार राज्य सरकार, विभाग और मंत्री से इसकी मांग की है।

युवा कलाकारों के लिए लाभ

नाटक, नृत्य, गायन और वादन में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके युवा कलाकार इसका लाभ उठाएंगे। केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, केंद्रीय ललित कला अकादमी और संस्कृति मंत्रालय हर साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव के पदक विजेताओं को नौकरी देने की तैयारी कर रहा है। कपड़ा, हस्तशिल्प और लोक कला मंत्रालय से राष्ट्रीय और राष्ट्रीय योग्यता पुरस्कार प्राप्त करने वालों को भी नौकरी मिलेगी।

बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री जीतेंद्र राय ने कहा कि हम राज्य में प्रतिभाशाली कलाकारों को नौकरी देने की गहन समीक्षा कर रहे हैं. इसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा. इससे राज्य की कला और कलाकारों के संरक्षण का माहौल बनेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.