रैगिंग के बाद रणक्षेत्र बन गया बिहार का इंजीनियरिंग कॉलेज

IMG 7310 jpegIMG 7310 jpeg

भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैंगिग के विवाद को सुझाने पहुंची पुलिस ने न सिर्फ छात्रों को कॉलेज परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा बल्कि कॉलेज के प्रिंसिपल को भी पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियो द्वारा प्राचार्य के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप है। पुलिस की पिटाई में आधा दर्जन से आधिक शिक्षक बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

दरअसल, पूरा मामला भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का है, जहां एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल-6 में रैंगिग की खबर मिलने के बाद प्राचार्य और कॉलेज प्रबंधन के लोग पहुंचे थे। इस दौरान कॉलेज के सीनियर छात्र भी मौजूद थे। छात्रों को समझाने के बाद सभी वहां से निकल गए।

इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कॉलेज परिसर में पहुंच गई। इसकी खबर मिलने के बाद प्राचार्य कुछ सीनियर छात्रों के साथ वहां पहुंचे तो पुलिस ने सीनियर छात्रों के साथ साथ प्राचार्य को भी पीटा और उनके साथ गाली गलौज की। देखते ही देखते पूरा कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

प्राचार्य ने कहा कि उन्हों ने पुलिस वालों को बताया भी कि वह प्राचार्य हैं बावजूद उनकी पिटाई की गई है। उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ साथ एएसपी और विभाग से घटना की शिकायत करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वे और कॉलेज के फैकल्टी इस घटना से काफी आहत हुए हैं। पूरे मामले पर सिटी एसपी रामदास ने कहा है कि कॉलेज प्रबंधन की तरफ से लिखित शिकायत मिलने पर जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp