BiharNationalPoliticsTrending

दरभंगा पहुंचकर राजद नेताओं ने मुकेश सहनी से मुलाकात कर पार्टी की ओर से संवेदना प्रकट की

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राजद नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू एवं प्रदेश महासचिव फैयाज आलम कमाल सहित राजद के अन्य नेताओं ने पटना से चलकर दरभंगा जिला के सुपौल बिरौल गांव पहुंच कर भीआईपी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी से उनके पैतृक आवास पर मुलाकात कर पार्टी नेताओं ने उनके साथ हमदर्दी का इजहार किया और पार्टी की ओर से गहरी शोक संवदेना प्रकट की।  इस अवसर पर पूर्व विधायक जफर आलम, राजद के दरभंगा जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव सहित अन्य नेता भी उपस्थित थे।

इस संबंध में नेताओं ने बताया कि जिस तरह से मुकेश सहनी के पिता जी जीतन साहनी की निर्मम हत्या की गई और लोगों ने जो बातें बताई, उसे सुनकर ही रूह कांप जाती है कि किस निर्दयता के साथ इस तरह का जधन्य अपराध किया गया, ये सिर्फ मुकेश सहनी जी के लिए ही नहीं, राज्य के लोगों के लिए भी बेहद दुखदायी है। ‌‌नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी तथा इस मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की है जो ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों के लिए एक नजीर के रूप में सामने आए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री  राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित पुरा राजद परिवार इस दुख की घड़ी में मुकेश साहनी जी के साथ पूरे मजबूती के साथ खड़ा है और पूरा राजद परिवार ग़मजदा है। इस दुख को सहने की ईश्वर मुकेश साहनी सहित पूरे परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी