सलमान खान के बाद अब शाह रुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, मन्नत के बाहर बढ़ाई गई सिक्योरिटी

IMG 6749 jpegIMG 6749 jpeg

सलमान खान को कई दफा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से  जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। वहीं, इस कड़ी में अब बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का नाम भी शामिल हो गया है। सुपरस्टार शाहरुख को भी हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई है। फैंस शाहरुख खान के लिए चिंता में आ गए हैं।

मामला सामने आते ही मुंबई पुलिस एक्टिव हो गई है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश में जुट गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक शाह रुख को ये धमकी छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक शख्स की तरफ से मिली है।

हालांकि, एक्टर को धमकी क्यों मिली, इसके पीछे की ये वजह सामने नहीं आई है। वहीं, आरोपी का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस भी रायपुर के लिए रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा थाना में शाह रुख खान को जान से मारने की धमकी भरा फोन कॉल आया है। इतना ही नहीं जान बचाने के लिए उनसे करोड़ों रुपये की मांग भी की गई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक एक्टर की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

किंग खान की बढ़ाई सुरक्षा
इस धमकी भरे फोन कॉल के आने के बाद शाह रुख खान के मुंबई स्थित घर मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
मालूम हो, इससे पहले सलमान खान को लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने उनकी वाई सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया था।

Recent Posts
whatsapp