उत्तर प्रदेश के संभल के बाद अब वाराणसी में एक प्राचीन मंदिर मिला है। यह राधा कृष्ण का मंदिर है। संभल जिले के सराय तरीन इलाके में एक प्राचीन मंदिर का पता लगने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। यह मंदिर मुस्लिम बहुल क्षेत्र मोहल्ला कसाबाँन में स्थित है और यह कई साल पुराना है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
मंदिर की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने चाबी मंगवाकर मंदिर खुलवाया है। इसके आसपास 20 फीट की ऊंचाई में बने इस मंदिर में हनुमान जी की 4 फिट ऊंची मूर्ति और राधा कृष्ण की मूर्तियां हैं। मंदिर की सफाई करने वालों का कहना है कि आज बजरंगबली का दिन है और सफाई के बाद उनकी पूजा की जाएगी। इसे लेकर ऋषिपाल बताते हैं कि मंदिर के आसपास पहले हिंदु परिवार रहते थे लेकिन दंगों के बाद सभी ने डर कर पलायन कर लिया।