सेक्टर 19 के बाद, अब गीता प्रेस कैंप में लगी भीषण आग! दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

1e20de6e e354 4cd7 be65 e7a11cf29f781e20de6e e354 4cd7 be65 e7a11cf29f78

प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आज, रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसने कई कैंपों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 19 में एक के बाद एक दो सिलेंडर फट गए. धमाकों की वजह से कैंपों में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

132fbc27 cd69 4293 9b6a 9cce187e808f132fbc27 cd69 4293 9b6a 9cce187e808f

सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग

 

 

 

 

 

गीता प्रेस के कैंप में भी लगी आग

 

 

 

 

 

आग पर काबू पा लिया गया है

 

 

 

 

महाकुंभ प्रशासन की प्रतिक्रिया

महाकुंभ 2025 के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इस घटना को लेकर एक पोस्ट किया गया. इसमें लिखा था, “बहुत दुखद! #MahaKumbh में आग की घटना ने सबको झकझोर दिया है. प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है. मां गंगा से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें.”

गीता प्रेस के कैम्प में भी आगजनी

प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रविवार सुबह एक और आग की घटना हुई. सेक्टर 19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस के कैंप में भी आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटों ने आसपास के 10 प्रयागवाल टेंट्स को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, समय रहते दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

जिलाधिकारी का बयान

प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया, “आज सुबह 4:30 बजे सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग पर काबू पाने के बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.”

whatsapp