प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में आज, रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि उसने कई कैंपों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अखाड़ा थाना प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 19 में एक के बाद एक दो सिलेंडर फट गए. धमाकों की वजह से कैंपों में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग
गीता प्रेस के कैंप में भी लगी आग
आग पर काबू पा लिया गया है
महाकुंभ प्रशासन की प्रतिक्रिया
महाकुंभ 2025 के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर इस घटना को लेकर एक पोस्ट किया गया. इसमें लिखा था, “बहुत दुखद! #MahaKumbh में आग की घटना ने सबको झकझोर दिया है. प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है. मां गंगा से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित रहें.”
गीता प्रेस के कैम्प में भी आगजनी
प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में रविवार सुबह एक और आग की घटना हुई. सेक्टर 19 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस के कैंप में भी आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटों ने आसपास के 10 प्रयागवाल टेंट्स को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, समय रहते दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
जिलाधिकारी का बयान
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने बताया, “आज सुबह 4:30 बजे सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में आग लगने की सूचना मिली. अग्निशमन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग पर काबू पाने के बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.”