BiharNational

जेल काटी-झेला बहू की हत्या का कलंक… 3 साल बाद पलट गया पूरा केस, निर्दोष थे ससुराल वाले; महिला भी जिंदा मिली

बिहार के पूर्णिया जिले के अमौर में 3 साल पहले मरी हुई पत्नी अचानक जिंदा हो गई. सुनकर हैरान रह गए ना आप? लेकिन मामला जरा हटकर है. ये महिला कभी मरी ही नहीं थी. बस ससुरालियों को फंसाने के लिए उसने यह सब झूठी कहानी गढ़ी थी. उसकी हत्या के आरोप में पति, सास-ससुर, देवर और ननद सभी पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगा रहे थे, जिससे सभी को मानसिक और आर्थिक परेशानी हो रही थी.

जलालगढ़ थाना क्षेत्र के नहरटोला पीपरपांती निवासी फारुख अंसारी ने कोर्ट में शिकायत दी थी. इसमें आरोप लगाया था कि उसकी बेटी रुखसाना खातून की शादी अमौर थाना क्षेत्र के 24 वर्षीय मो. मसीक के साथ हुई थी. मसीक के पिता का नाम मंसूर अंसारी है. वो लोग साकिन बसतपूर के रहने वाले हैं. आरोप लगाया कि शादी के एक सप्ताह बाद ही ससुराल वाले उसकी बेटी को 2 लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे.

लड़की के पिता ने आरोप लगाया- दहेज की मांग पूरी न होने के चलते मेरी बेटी से मारपीट तक की जाती थी. पिता ने आवेदन में जिक्र किया कि उसकी बेटी ने फोन पर अपने साथ हो रहे प्रताड़ना की कहानी बताती थी. जिसके बाद उन्होंने बेटी के ससुराल आकर लड़कों वालो से बातचीत की. लेकिन वो लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे. लड़की का फोन तक छीन लिया गया था. पिता ने कहा- लड़की से इस कारण हम लोग बात भी नहीं कर पा रहे थे. फिर एक दिन बेटी के ससुराल के आसपास के लोगों ने हमें बताया कि हमारी बेटी कहीं भाग गई है.

आरोप लगाया- यह सुनकर हम लोग बेटी के ससुराल पहुंचे. हमें बताया गया कि दामाद हमारी बेटी को लेकर सिक्किम गया है. हमें शक है कि बेटी की हत्या कर दी गई है. क्योंकि उससे हमारी बात तक नहीं हो पा रही.

कोर्ट से मिली बेल

लड़की के पिता की शिकायत पर उसकी ससुरालियों को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन बाद में किसी तरह उन्होंने कोर्ट से बेल मंजूर करवा ली. मामला तब भी चल ही रहा था. 3 साल बाद पता चला कि लड़की तो जिंदा है. वो तो आराम से अपने मायके में रह रही है. लड़की के ससुराल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आने की भनक लड़की के परिवार को लगी तो उन्होंने उसे रिश्तेदार के यहां भिजवा दिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की को जल्द ही बरामद भी कर लिया. जिसके बाद अब जाकर लड़की के बयान लिए गए और मामला रद्द कर दिया गया.

लड़के के पिता का छलका दर्ज

उधर मामले पर लड़की के ससुर ने कहा- हमारे बेटे ने लव मैरिज की थी. हमने बेटे की खातिर लड़की को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया. मगर लड़की के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. वो बार-बार कहता था कि मैं इस शादी को नहीं मानता. बेटी की शादी कहीं और करवा दूंगा. इसके बाद जब मेरा बेटा नौकरी के लिए सिक्किम गया तो बहू भी मायके गई. लेकिन वो वापस नहीं लौटी. तब हमें अचानक से पता चला कि हमारे खिलाफ दहेज और बहू की हत्या का इल्जाम लगा दिया गया है. हमारा यहां जीना मुहाल हो गया था. लोग तरह-तरह की बातें करते थे. हम लोग हर किसी को सफाई देते थे, लेकिन कोई भी हमारी बात पर यकीन नहीं करता था. आज सच सबके सामने है. सच्चाई की जीत हुई है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी