भागलपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट के बाद एकजुट हुए पत्रकार, संगठन बनाने पर हुई सहमति

FB IMG 1738722349074FB IMG 1738722349074

भागलपुर में जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पत्रकारों की एक बैठक मंगलवार को सैंडिल कंपाउंड में हुई। बैठक में पत्रकारों की समस्याओं और पत्रकारों पर हो रहे हमले पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। साथ ही पत्रकारों के लिए एक मजबूत संगठन बनाने को लेकर सबों ने एकसाथ सहमति दी। बैठक में दर्जनों पत्रकारों ने अपनी राय रखी। संगठन बनाने को लेकर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से संगठन की नींव रखी गयी। प्रेस एसोशिएशन बिहार नाम पर संगठन बनाने पर पत्रकारों ने सहमति जताई। वहीं संगठन को आगे बढ़ाने, उसकी रूपरेखा तैयार करने और एकजुट होकर काम करने पर चर्चा हुई।

बैठक में 90 से अधिक पत्रकार शामिल हुए। सभी पत्रकारों ने कोर कमिटी के लिए कुल 21 पत्रकारों के नामों पर सहमति जताई है। कोर कमिटी में जिन पत्रकारों पर सभी पत्रकारों ने सहमति जताई उनमें मदन कुमार, त्रिपुरारी कुमार, संजय, नवनीत, आशीष, संजीव, आदित्य, दीपक नौरंगी, अमित रंजन, विभूति, रिंकू मुस्कान, इनामुद्दीन, श्याम सिंह, मनोज गुप्ता, राजकुमार, विजय सिन्हा, निवास मोदी, कन्हैया खंडेलवाल, अभिषेक और अरबिंद शामिल है। वहीं संयोजक के लिए सभी पत्रकारों ने मिलिंद गुंजन और विकास सिंह के नाम पर सहमति जताई है। वहीं मीडिया प्रभारी के लिए शिवम और अश्विनी के नाम पर सहमति जतायी गयी है। कोर कमिटी संगठन विस्तार प्रक्रिया में आगे बढ़ेगी और प्रेस एसोसिएशन बिहार को मूर्त देंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp