टूटी सगाई तो बन गया हैवान, घर पहुंचकर काट दिया युवती का सिर

PhotoCollage 20240511 192056441

कर्नाटक के एक गांव में 16 वर्षीय लड़की की 32 वर्षीय शख्स ने हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक प्रकाश और लड़की की कल सगाई होनी थी, लेकिन किसी ने बाल आयोग को इस बारे में सूचित कर दिया.

मामले की सूचना मिलने पर आयोग की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों परिवारों से कहा कि लड़की नाबालिग है, इसलिए ये सगाई नहीं हो सकती.

इसके बाद दोनों परिवार सहमत हो गए और सगाई रद्द कर दी. शाम करीब 5 बजे प्रकाश लड़की के घर में घुस गया और वहां उसने लड़की के माता-पिता पर हमला किया.

लड़की को घर से बाहर खींचकर उसका सिर काटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसको तलाश रही है. कल ही लड़की का 10वीं का रिजल्ट आया था और वह पास हो गई थी.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.