बिहार विधानसभा की चारों सीटों (तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज) पर हुए उपचुनाव में NDA की बड़ी जीत के बाद केंद्रीय मंत्री व मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमान JDU को वोट नहीं देता है।
जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुग़ालते में न रहिएगा पहले भी मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते थे अभी भी नहीं देते हैं। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अच्छी तरह जानते हैं। उनकों यह बात पता है कि कौन उन्हें वोट देता है और कौन नहीं देता है? नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के बारे में सोचते हैं।
दरअसल रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज में आयोजित जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ललन सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को लेकर यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए क्या-क्या नहीं किया? यह जानते हुए कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते हैं फिर भी वो मुसलमानों के लिए काम करते हैं। क्योंकि वो सिर्फ बिहार के बारे में ही सोचते हैं।
ललन सिंह ने आगे कहा कि बिहार में जब से नीतीश कुमार की सरकार है तब से वो अल्पसंख्यक समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। यह बात किसी से छिपा हुआ नहीं है। यह बात सब जानते हैं। इतना कुछ करने के बावजूद मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते। यह बात नीतीश कुमार भी अच्छी तरह जानते हैं कि कौन उन्हें वोट देता है और कौन वोट नहीं देता।