चार्जशीट के बाद तेजस्वी ने बीजेपी को ललकारा, RJD के स्थापना दिवस पर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का बताया प्लान
आरजेडी के 27वें स्थापना दिवस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया है. तेजस्वी ने भाजपा और मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए केंद्र से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की बात कही है. दरअसल सीबीआई द्वारा जमीन के बदले नौकरी मामले में चार्जशीट के बाद तेजस्वी यादव का यह पहला बयान है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि आप सभी प्रिय साथियों को राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने आगे लिखा है कि निरंतर 26 वर्षों से मिल रहे आपके अपार सहयोग, अखंड विश्वास और अटूट प्रेम के हम सभी आभारी है. अंबेडकर, गांधी, लोहिया, कर्पूरी और लालू जी के समाजवादी विचारों पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास ने राजद को प्रदेश में लगातार नंबर वन पार्टी बनाया है।
तेजस्वी ने आगे लिखा है कि आइए, इस स्थापना दिवस पर हम संकल्प लें कि देश की वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए एकजुट होकर 9 वर्षों से केंद्र में बैठी किसान, युवा, छात्र, महिला, कर्मचारी, व्यापारी और संविधान विरोधी तानाशाही बीजेपी सरकार को बदलेंगे।
इस दौरान तेजस्वी ने अपने पिता की तारीफ करते हुए लिखा कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी की रहनुमाई में हम वंचितों, उपेक्षितों, गरीबों, किसानों, कर्मचारियों और युवाओं के हितों के लिए निरंतर संघर्ष कर एक विकसित, खुशहाल एवं शांतिप्रिय समाज का निर्माण करेंगे।
बता दें कि बिहार की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनता दल के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज ही के दिन पार्टी की स्थापना हुई थी. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का आज 27वां स्थापना दिवस है. वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय में इसे मनाया जा रहा है. 27वें स्थापना दिवस पर प्रदेश कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी इसमें शामिल हो रहे हैं. लालू यादव प्रदेश कार्यालय पहुंच चुके हैं. जहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.