करोड़ों की प्रॉपर्टी पर 3 महिलाओं ने अपने-अपने दावे करते हुए हंगामा मचा दिया है। ये महिलाएं खुद को रिटायर्ड IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताते हुए संपत्ति पर दावा कर रही हैं।
IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की मौत के बाद से ही उनकी प्रॉपर्टी पर बवाल हो रहा है। ऐसा कहा है कि IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा ने प्रॉपर्टी एक महिला के नाम ट्रांसफर की थी, लेकिन प्राधिकरण ने ट्रांसफर की प्रॉपर्टी मामले में जांच शुरू कर दी है और पूर्व में ट्रांसफर की कार्रवाई को निरस्त कर दिया है. इसके बाद से ही इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। मिले सूत्रों ने बताया कि हरिशंकर मिश्रा प्रमोटी IAS अफसर थे. वे 2014 में रिटायर हो गए थे और 11 जुलाई 2014 को उनकी मौत हो गई थी. वे पेट संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे. इसके बाद नोएडा सेक्टर 62 में उनकी कोठी को लेकर विवाद बना हुआ है।
उनकी मौत प्राइवेट अस्पताल में हुई थी. उनकी मौत के बाद शीबा नामक महिला ने प्राधिकरण में अफसरों को कोठी की जानकारी देते हुए उसे अपने नाम करने का आवेदन दिया था. इस आवेदन के साथ उसने डेथ सर्टिफिकेट और शादी का सर्टिफिकेट दिया था. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। एक अन्य दूसरी महिला ने खुद को बताया पत्नी फिर मचा हंगामा नोएडा अथॉरिटी के पास एक अन्य महिला अनीता मिश्रा पहुंची और खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताते हुए मैरिज सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज जमा किए। उसका कहना है कि 27 साल पहले शादी हुई थी. उनकी 2 संतानें हैं. इस आवेदन के बाद अथॉरिटी के अफसरों का माथा घूम गया और उन्होंने ट्रांसफर की प्रक्रिया रोक दी है।
नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर में एक अन्य महिला ने खुद को IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की बेटी बताया और अपनी मां को असली पत्नी होने का दावा किया है. उसका दावा है कि मां कुशीनगर में हैं. IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की सभी संपत्तियों को लेकर चर्चा हो रही है। नोएडा अथॉरिटी के एजीएम ने कहा है कि आवेदन की जांच हो रही है और दस्तावेज के मुताबिक कार्रवाई होगी. इसमें 2 महिलाओं ने खुद को IAS अफसर हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया है जबकि एक अन्य महिला खुद को बेटी बता रही है. इन सभी ने अपने अपने दस्तावेज सौंपे हैं और उन्हीं के आधार पर जाँच व अगली कार्रवाई होगी।