पर्व त्योहार के बाद अब शुरू होगा शादी-विवाह का दौर

marriage grant scheme

भागलपुर। अगले साल 72 दिनों तक शहनाई बजेगी। इस साल अब 14 दिन ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है। 17 नवंबर से शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है। जबकि चार माह के निंद्रा से भगवान 12 नवंबर को जागेंगे। इसके बाद शुभ कार्य शुरू होंगे।

जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। शास्त्रत्तें के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और पुन सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। उन्होंने बताया कि एकादशी तिथि का आरंभ 11 नवंबर को दोपहर 240 में होगा जो 12 नवंबर को दोपहर 1226 तक रहेगा। 12 नवंबर को उदय तिथि में होने के कारण देवउठनी एकादशी का व्रत इसी दिन रखा जाएगा। वहीं इसका पारण 13 नवंबर को सुबह 6 बजे के बाद किया जाएगा।

नवंबर में आठ तो दिसंबर में छह दिन विवाह का मुहूर्त

17 नवंबर से विवाह का मुहूर्त शुरू हो रहा है। इसके बाद 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर को शहनाई बजेगी। जबकि दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 4, 5, 9, 10, 14, और 15 को है। इसके बाद अगले साल 16 जनवरी से विवाह का कार्य शुरू होंगे। जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 29 व 30 है। फरवरी में 2, 3, 6, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25 विवाह के दिन हैं। वहीं मार्च में 1, 2, 3, 5, 6, 7 व 12 तो अप्रैल में 14, 16, 18, 19 , 20, 21, 23, 25, 29 व 30 अप्रैल को है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.