फिल्म ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर सलमान-कैटरीना की होगी धूम, जानें कहां होगी स्ट्रीम

GridArt 20240106 161124651

अगर आप सिनेमाघर में सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ नही देख पाए है या फिर आप एक बार फिर देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। सलमान और कैटरीना स्टारर ‘टाइगर 3’ पिछले साल 12 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म और टाइगर फ्रेंचाइजी की इस तीसरी इंस्टॉलमेंट को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। हाल ही में अनाउंसमेंट की गई है कि फिल्म ‘टाइगर 3’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

‘टाइगर 3’ ओटीटी रिलीज

मनीष शर्मा निर्देशित ‘टाइगर 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 285 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। थिएटर्स में धुआंधार कमाई के बाद अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए भी तैयार है। घर बैठे आप एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ देख सकते हैं। चलिए यहां जानते हैं ‘टाइगर 3’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?

किस ओटीटी पर रिलीज होगी टाइगर 3

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी इसकी जानकारी सामने आ चुकी है। बता दें कि ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की तरह ‘टाइगर 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हिंदी के अलावा आप फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी देख सकते हैं। अभी तक रिलीज डेट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

टाइगर 3 के बारे में

बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में सलमान को रॉ एजेंट टाइगर के रूप में और कैटरीना को आईएसआई एजेंट जोया के रूप में दिखाया गया था। ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदी है’ के बाद ‘टाइगर 3’ धमाका करने के लिए तैयार है। सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.