पहले T20 मैच के बाद शिवम दुबे बोले- मुझे पता है कि मैं किस तरह की बल्लेबाजी करता हूं

GridArt 20240112 150030003

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी को काफी प्रभावित किया। मैच में 1 विकेट लेने के साथ शिवम दुबे ने बल्ले से 60 रनों की नाबाद पारी भी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। भारतीय टीम को इस मुकाबले में 159 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने शिवम दुबे की शानदार पारी के दम पर 17.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।

मुझे पता है कि मैं किस तरह से बल्लेबाजी करता हूं

शिवम दुबे को इस मुकाबले में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि यहां सच में काफी ठंड है, मुझे इस मैदान पर खेलने में मजा आती है। लंबे समय के बाद खेलते हुए और चौथे नंब पर बल्लेबाजी करते हुए शुरू में मुझपर थोड़ा दबाव जरूर था। मेरे मन में सिर्फ एक ही बात चल रही थी कि मुझे अपना खेल खेलना है। पहली 2-3 गेंदों पर थोड़ा दबाव महसूस होता है लेकिन उसके बाद मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान लगाता हूं और अधिक कुछ नहीं सोचता हूं। टी20 में मुझे पता है कि मैं किस तरह से बल्लेबाजी करता हूं, जिसमें मुझे पता है कि मैं बड़े-बड़े छक्के मारता हूं इसलिए मैं कभी भी तेजी के साथ रन बना सकता हूं। गेंदबाजी में आज मुझे मौका मिला और जिस तरह से मैं गेंदबाजी करना चाहता था वैसा करने में कामयाब हो सका।

भारत के लिए इस मामले में बने शिवम 7वें खिलाड़ी

अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने के साथ शिवम दुबे एक खास क्लब का भी हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वह भारत के ऐसे 7वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 50 से अधिक रन बनाने के साथ 1 विकेट भी हासिल किया है। शिवम ने अब तक 19 टी20 मैचों में 35.33 के औसत से 212 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इसके अलावा गेंद से उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.