भागलपूर पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद भागलपुर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सामाजिक संस्था आगे आ रही है. शहर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में सामाजिक संस्था के द्वारा निशुल्क महिलाओं और युवतियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मां आनंदी संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण में महिला और युवतियों के साथ काफ़ी संख्या में स्कूली बच्चियां भी हिस्सा ले रही है.