मुख्य सचिव के निर्देश के बाद वॉटर ट्रीटमेंट का काम तेजी से हुआ शुरू 67000 परिवारों को मिलेगा गंगा का शुद्ध पेयजल

dd767e1d c403 4685 a72a 6d1d7af9e270dd767e1d c403 4685 a72a 6d1d7af9e270

मुख्य सचिव के निर्देश के बाद वॉटर ट्रीटमेंट का काम तेजी से हुआ शुरू 67000 परिवारों को मिलेगा गंगा का शुद्ध पेयजल

भागलपुर 2 28 मार्च को मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा के भागलपुर आगमन एवं विभिन्न योजनाओं के कार्य स्थल निरीक्षण के दौरान बरारी अवस्थित 300 करोड़ की लागत से बन रही वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से भागलपुर शहर वासियों को जलापूर्ति जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यरत एजेंसी द्वारा कल ही मुख्य सचिव महोदय को बताया गया था की ट्रिपल आईटी के समीप एनओसी नहीं मिलने के कारण कार्य पूरा होने में विलंब हो रहा है। मुख्य सचिव के निर्देश के उपरांत एनओसी प्राप्त हो गया है और आज ही से युद्ध स्तर पर कार्य भी प्रारंभ कर दिए गए हैं। स्थल निरीक्षण के दौरान एजेंसी द्वारा 3 महीने के अंदर भागलपुर शहर वासियों को जलापूर्ति करने हेतु मुख्य सचिव महोदय को अवगत कराया गया था।
यह भी बताया गया था कि भागलपुर शहर के लगभग 67 000 हाउसहोल्ड में इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति की जाएगी उल्लेखनीय की गंगा नदी के किनारे बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से गंगाजल को शुद्ध कर उसे भागलपुर शहर में जिलापूर्ति की जाएगी।

whatsapp