बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे नशों का चलन बढ़ता जा रहा है। यूं तो शराब हर जगह मिल रही है लेकिन सूखा नशे का भी लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। मोतिहारी में पुलिस ने छापेमारी कर डेढ़ करोड़ रुपए का स्मैक बरामद किया है। नशे की खेप नेपाल से भारत लाई गई थी।
दरअसल, मोतिहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक को पकड़ा है। पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी के नकरदेई थाना इलाका में 7.5 किलो स्मैक की बड़ी खेप को लेकर माफिया नूर मोहम्मद और उनके साथी नेपाल से भारत आ रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए के ड्रग्स को जब्त कर लिया।
पूरे मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की स्मैक को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ड्रग्स माफिया नूर मोहम्मद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।