महाकुंभ भगदड़ के बाद GT रोड पर वाराणसी से गया तक 250 KM लंबा जाम, हजारों वाहनों में अटके लाखों लोग

IMG 0298IMG 0298

कोलकाता से दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे-2 पर पिछले 48 घंटे से अधिक समय से जाम लगा है. महाकुंभ भगदड़ के बाद जीटी रोड पर भीषण जाम लग गया है. जिस वजह से हजारों गाड़ियों में लाखों लोग फंसे हुए हैं. उनकी रात सड़क पर ही कटी है. स्थिति ऐसी है कि खाने-पीने की भी समस्या हो गई है.

जीटी रोड पर 250 किलोमीटर लंबा जाम: गया जिले के बाराचट्टी थाना से लेकर डोभी, शेरघाटी और आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है. सड़क की दोनों लाइन जाम हैं लेकिन गया से प्रयागराज जाने वाली लाइन पर लंबा जाम है. जीटी रोड पर वाराणसी से गया तक 250 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. जाम ऐसा है कि अगर तेजी के साथ भी हटाया गया तो एक दिन से अधिक समय लग जाएगा

लगातार बढ़ रहा है जाम: इस महाजाम की वजह यूपी में बिहार की ओर से जाने वाली गाड़ियों को अचानक रोकना है. इस कारण श्रद्धालुओं से लेकर निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करने वाले फंसे हुए हैं. जाम ऐसा है कि इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को भी नहीं निकाला जा पा रहा है. आसपास की यात्रा के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों को चुन रहे हैं. जिस वजह से अब स्टेट की सड़कें भी जाम होने लगी हैं. औरंगाबाद गोह होते हुए गया आने वाली सड़क पर भी कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई है.

समस्या कम करने का हो रहा है प्रयास: शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालु सड़क मार्ग से भी प्रयागराज जा रहे हैं. यूपी में बिहार की ओर से जाने वाली मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके चलते झारखंड बिहार और अन्य राज्यों के यात्रियों की वाहन, हजारों ट्रक और भारी वाहन एनएच 2 पर लंबे जाम में फंस गए हैं.

“औरंगाबाद से गया की ओर आने वाली लाइन पर जाम की स्थिति कम है. उस लाइन पर गाड़ियों का ऑपरेशन संचालित किया गया है लेकिन गया से औरंगाबाद की ओर जाने वाली लाइन पर पूरी तरह से जाम की समस्या है. स्थिति को देखते हुए प्रयास किया जा रहा है कि गाड़ियां आगे बढ़ सके.”- शैलेंद्र सिंह, एएसपी, शेरघाटी

झारखंड में ही गाड़ियों को रोकने का प्रयास: शेरघाटी एएसपी ने बताया कि जाम को खत्म कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि झारखंड से भी गाड़ी रोकी जाए. इसके लिए वहां के अधिकारियों से बात की गई है. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की ओर से आने वाली गाड़ियां निकलवाई जा रही हैं. सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में एएसपी ने कहा कि स्थानीय थाने को अपने अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने को कहा गया है.

अचानक हुआ है जाम: एनएचआई के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में महाकुंभ को लेकर माल वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है, जिसके चलते जीटी रोड पर जाम लग गया है. पहले माल गाड़ियों को रोका गया था लेकिन अब सभी गाड़ियों को रोक दिया गया है. प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर गाड़ियां रोकी गई है. जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, जबकि, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बिहार-यूपी बोर्डर पर गाड़ियों को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है.

जाम के कारण यात्री परेशान: आमस थाना क्षेत्र में जाम में फंसे झारखंड के संतोष ने कहा कि वह पिछले कई घंटे से जाम में फंसे हुए हैं, उन्हें भी कुंभ जाना है लेकिन लगता है कि अब वो कई दिनों में पहुंचेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि छोटी गाड़ियों को पुलिस की ओर से आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जाम इतना लंबा है कि निकालना ही मुश्किल है.

बॉर्डर खोलकर गाड़ियों की एंट्री चालू कराए यूपी सरकार: वहीं, शेरघाटी के स्थानीय प्रमोद कुमार ने कहा कि बाजार और शहरी क्षेत्र में जाम में फंसे लोगों को तो कुछ राहत है, क्योंकि वह आसपास के दुकानों और होटल से खरीद कर खा पी रहे हैं लेकिन जो बाजार और दुकानों से दूर सुनसान जगह पर जाम में फंसे हुए हैं, उनको समस्या अधिक है. उनके मुताबिक यूपी सरकार को चाहिए के बॉर्डर खोलकर गाड़ियों के प्रवेश की अनुमति दे. यूपी की दूसरी सड़कों पर गाड़ियों को डायवर्ट किया जाए, ताकि जाम की समस्या कम हो.

whatsapp