Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुंबई में बैठक के बाद ‘INDIA’ गठबंधन के नेताओं ने भरी हुंकार, जानें राहुल गांधी ने क्या कहा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 2, 2023
GridArt 20230902 103630995

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल अलायंस (I.N.D.I.A) की तीसरी बैठक शुक्रवार को मुंबई में आयोजित की गई। बैठक के दूसरे दिन राहुल गाँधी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंच पर मौजूद पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये एकजुट रहीं तो बीजेपी का हारना तय है। अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अगर विपक्ष एक रहा तो बीजेपी के लिए जीतना नामुमकिन है। अपनी हालिया लद्दाख यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मुझे वहां के लोगों ने बताया कि चीन ने जमीन छीन ली है। राहुल ने कहा कि इस मामले पर पीएम मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं।

आपको बता दें कि इंडिया’ गठबंधन के नेता मुंबई में बैठक किया गया। इस बैठक में ‘इंडिया’ ने अहम फैसला लेते हुए शुक्रवार को समन्वय समिति का गठन किया है। इसमें 13 नेताओं को शमिल किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *