National

शपथ के बाद मोदी कैबिनेट की पहली बैठक आज शाम को, प्रधनमंत्री आवास पर होगी बैठक

Google news

एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण के बाद आज कैबिनेट की पहली बैठक की जाएगी। बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल होंगे। बैठक शाम में करीब पांच बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी। माना जा रहा है कि आज ही कैबिनेट के मंत्रियों को विभाग भी आवंटित कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीती शाम प्रधानमंत्री ने 71 मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। मोदी की नई कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जे पी नड्ढा, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी सरीखे नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी जबकि अन्य मंत्रियों को भी विभाग का आवंटित किया जाएगा।

इस पहले पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण के पूर्व भी मंत्रियों के साथ कल बैठक की थी और उन्हें मूल मंत्र दिया था कि पदभार ग्रहण करते ही सबसे अपने विभागों के अंतर्गत सभी कामों और योजनाओं को समय से क्रियान्वित करने में जुट जाएं और जनहित में फैसले लें।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण