बीसीसीआई ने अजित अगरकर को मुख्यचयनर्ता नियुक्त किया है। अब माना जा रहा है कि 2023 में होने वाले वनडे विश्वकप के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचन्द्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाडियों के साथ ‘भविष्य’ को लेकर चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टी20 टीम से सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली अब ब्रेक ले सकते हैं।
दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा यकीनन इस युग के सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले क्रिकेटर हैं। यह दोनों भारतीय बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर रहे हैं। इसलिए अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या वह टी-20 खेलना जारी रखेंगे? इस संबंध में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स के जरिए जरूरी बात रखी है।
तीनों प्रारूप खेलना आसान नहीं
इनसाइडस्पोर्ट ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि मुख्य चयनकर्ता का एक काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना है। रोहित और विराट भी इससे अछूते नहीं हैं। हां, हम तब तक इसे जारी रखना चाहेंगे जब तक वे चाहें, लेकिन सभी महान खिलाड़ियों के पास अपनी योजनाओं पर विचार करने का समय होता है। तीन प्रारूप और आईपीएल खेलना आसान काम नहीं होगा।’
टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगा बोर्ड का फोकस
ये भी हकीकत है कि वनडे विश्वकप के बाद टी20 और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। हार्दिक पंड्या औपचारिक रूप से टी20 और वनडे कप्तानी संभालेंगे। साल 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए 20 खिलाड़ियों की एक कोर टीम बनाने की योजना है। रोहित शर्मा के टी20 में शामिल होने की संभावना कम है, जबकि कोहली की फिटनेस को देखते हुए उनके लिए अभी भी संभावना बनी हुई है।
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि ‘जाहिर है, विश्व कप के बाद ध्यान टी20 पर केंद्रित हो जाएगा। 2007 के बाद से, हमने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और यह अब एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि आईपीएल तीव्र गति से बढ़ रहा है। यह अच्छा नहीं लगता अगर हम आईपीएल के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों के साथ टी20 विश्व कप नहीं जीतते। चयन समिति 50 ओवर के विश्व कप के तुरंत बाद इस पर एक खाका बनाएगी।’