Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

के के पाठक के आदेश के बाद पटना डीएम अचानक पहुंच गए इस सरकारी स्कूल में, पढ़ाने लगे बच्चो को, फिर ऐसा…

BySumit ZaaDav

अगस्त 26, 2023
GridArt 20230826 192611010

बिहार में शिक्षा विभाग इन दोनों बहुत ही एक्टिव दिख रही है। क्योंकि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक इन दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। और यह भी आदेश दिया गया है कि सभी जिलों के डीएम भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद पटना डीएम अचानक स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए। केके पाठक वो लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कमियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि पटना के DM भी एक्शन में नजर आने लगे हैं।

डॉ चंद्रशेखर शनिवार को जिले के सरकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। DM साहब ने पटना सिटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, (जल्ला) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई से जुड़ा फीडबैक भी लिया।

चंद्रशेखर ने विद्यालय की एक कक्षा में जाकर वहां पढ़ रही छात्राओं से पढ़ाई से जुड़ा पड़ताल किया। उन्होंने वहां के शिक्षकों से भी विविध प्रकार की जानकारी ली और पठन-पाठन की गुणवत्ता से जुड़े दिशा निर्देश दिए। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक के दौरान भी डॉ चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने लिए सभी को सख्त हिदायत दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *