बिहार में शिक्षा विभाग इन दोनों बहुत ही एक्टिव दिख रही है। क्योंकि शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक इन दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। और यह भी आदेश दिया गया है कि सभी जिलों के डीएम भी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे इसके बाद पटना डीएम अचानक स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंच गए। केके पाठक वो लगातार प्रदेश के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे हैं और वहां कमियां मिलने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि पटना के DM भी एक्शन में नजर आने लगे हैं।
डॉ चंद्रशेखर शनिवार को जिले के सरकारी विद्यालयों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। DM साहब ने पटना सिटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, (जल्ला) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से पढ़ाई से जुड़ा फीडबैक भी लिया।
चंद्रशेखर ने विद्यालय की एक कक्षा में जाकर वहां पढ़ रही छात्राओं से पढ़ाई से जुड़ा पड़ताल किया। उन्होंने वहां के शिक्षकों से भी विविध प्रकार की जानकारी ली और पठन-पाठन की गुणवत्ता से जुड़े दिशा निर्देश दिए। वहीं विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक के दौरान भी डॉ चंद्रशेखर ने सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करने लिए सभी को सख्त हिदायत दी।