पुलिस के बाद अब एसएसबी जवानों पर हमला, पांच जवानों को बनाया बंधक…

IMG 2379IMG 2379

बिहार में इन दिनों पुलिस पर हमले का सिलसिला काफी बढ़ गया है। बीते एक सप्ताह के अंदर दो पुलिस अधिकारियों की हत्या भीड़ ने कर दी तो एक बार फिर किशनगंज में कार्रवाई करने गई एसएसबी की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने जवानों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की। लोगों के मारपीट में पांच जवान जख्मी हो गए जिन्हें स्थानीय थाना की पुलिस ने भीड़ की चंगुल से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि एसएसबी की टीम एक इनपुट के आधार पर कुछ तस्करों का पीछा करते हुए बेलवा पहुंची जहां टीम ने एक तस्कर को दबोच लिया। एसएसबी की टीम के द्वारा दबोचे जाने के बाद तस्कर ने अपहरण किए जाने की बात बोल कर चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने एसएसबी जवानों को घेर लिया। भीड़ ने जवानों को बंधक बना कर उनके साथ मारपीट भी की। लोगों की मारपीट में राजेश सुधु, रामचन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव कुमार, राजेश साहनी नाम के जवान घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद किशनगंज सदर थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जवानों को भीड़ के चंगुल से बचाया। वहीं मामले में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि फिलहाल मौके पर कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया है। मामले की जांच की जा रही है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp