नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, जल संसाधन विभाग औऱ प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

GridArt 20240927 155626136

बगहा में एक बार फ़िर फ्लड रिटर्न क़ो लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसके मद्देनज़र प्रशासन की बेचैनी बढ़ गईं है। दरअसल नेपाल के देव घाट से 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना पर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष से सतर्कता बरती जा रही है। वहीं जलस्तर की निगरानी में अभियंताओं की टीम जुटी हुई है।

बताया जा रहा है की नेपाल समेत आस पास के इलाकों में हो रही भारी वर्षा के बाद गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है जो शुक्रवार दोपहर तक साढ़े तीन लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है। हालांकि फिलहाल गंडक नदी में दोपहर एक बजे तक 1 लाख 10 हज़ार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है। लेकिन नेपाल की तराई क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा औऱ देव घाट नेपाल से पानी छोड़े जाने क़ो लेकर अलर्ट किया गया है। लिहाजा 28 सितम्बर तक जल संसाधन विभाग औऱ प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है।

ख़ुद डीएम दिनेश कुमार राय औऱ गंडक बराज के अधीक्षण अभियंता नवल किशोर भारती मॉनिटरिंग क़र रहें जल संसाधन विभाग की टीम क़ो 24 घंटे सतत निगरानी के निर्देश दिये हैं। क्योंकि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार समेत चम्पारण के दियारा समेत निचले इलाकों में फ़िर एक बार बाढ़ की आशंका गहरा सकती है। लिहाजा निचले इलाकों क़ो खाली क़र ऊँचे व सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गईं है। वहीं नदी तट पर नहीं जाने की भी सलाह दीं गईं है। जबकि निजी व छोटे नावों के परिचालन पूरी तरह बंद रहने के आदेश दिये गए हैं।

बता दें की रेन कट व बांधो समेत नदी तट पर कटाव से बचाव के कार्य हाल हीं में पुरे किये गए हैं। ऐसे में अगर गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज़ क़र पानी का डिस्चार्ज 4 लाख क्यूसेक पार क़र 5 लाख तक जाता है तो बड़ी तबाही से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं दियारा व निचले इलाकों में गन्ना व धान के फ़सल बाढ़ आने पर प्रभावित हो सकते हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.