भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद अब स्पीड भी बढ़ा दी गई है। गुरुवार को 50 की स्पीड में ट्रेन चलाई गई। शुक्रवार को ट्रेनों की स्पीड और बढ़ाए जाने की उम्मीद है। भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर जल्द ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
इस संदर्भ में मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन रेलवे के अधिकारियों के द्वारा रेल पुलों में बढ़े गंगा के पानी का मुआयना किया जा रहा है। गुरुवार को भी इस मामले को लेकर गहन रूप से मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 50 की स्पीड में ट्रेन को चलाया जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 20 की स्पीड और बढ़ा दी जाएगी। 29 सितंबर तक ट्रेनों की स्पीड को सामान्य कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर भी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। गुरुवार को किसी भी ट्रेन का परिचालन रद्द नहीं किया गया। डीआरएम ने कहा कि प्रत्येक एक घंटे पर रेलवे के अधिकारियों से अपडेट लिया जा रहा है। यदि पानी बढ़ा तो फिर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
लेकिन अभी इस तरह की कोई बात नहीं है। गंगा का पानी भी स्थिर है। भागलपुर से जमालपुर के बीच रतनपुर के पास रेल पुल संख्या 195 के पास भी गंगा का पानी लगातार नीचे जा रहा है। उन बिंदुओं को लेकर भी रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके आलोक पर काम किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे के अधिकारी सक्रिय हैं।