इंग्लैंड की धुलाई के बाद अभिषेक शर्मा ने किया प्लान का खुलासा

20250122 22143620250122 221436

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही ईडेन गार्डन में बुधवार को खेले गए पहले मैच में खाता नहीं खोल सके, लेकिन पंजाबी पुत्तर लेफ्टी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अंग्रेजों पर प्रचंड वार करते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिलाकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया. अभिषेक ने सिर्फ 34 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्कों से 79 रन बनाते हुए मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.

मैच के बाद अभिषेक ने बात करते हुए कहा, “मैं अपने आप को खुलकर प्रदर्शति करना चाहता था. मैं खासतौर पर कप्तान और कोच का जिक्र करना चाहूंगा. जो स्वतंत्रता उन्होंने हमें प्रदान की है, वह बहुत ही शानदार है. उन्होंने मैच खत्म होने के तुरंत बाद बैटिंग एप्रोच पर कहा, “हमने सोचा कि हम 160-170 रनों का पीछा करेंगे. संजू और मैंने बतौर पार्टनर बात की. मैंने दूसरे छोर पर लुत्फ उठाया”, बैटिंग प्लान का खुलासा करते हुए अभिषेक ने कहा, “जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया था, मेरी रणनीति बहुत ही सरल थी कि मैं ठीक उसी एप्रोच के साथ बैटिंग करूंगा, जैसी मैं आईपीएल में करता हूं.तब से मैंने इसी माइंटसेट पर अमल किया है और इंग्लैंड के खिलाफ भी मैंने इसी सोच के साथ बैटिंग की”

अभिषेक ने कहा, “लेकिन एक अंतर यह है कि मैंने पहला ऐसा माहौल नहीं देखा था. मेरा खुलकर खेलने को लेकर इरादा पूरी तरह से साफ और मजबूत था”, ट्रिगर मूवमेंट को लेकर लेफ्टी बल्लेबाज ने कहा, “मैंने मैच से पहले ट्रिगर मूवमेंट का अभ्यास किया था. मैं जानता था कि वे शॉर्ट-पिच बॉलिंग करेंगे और मेरे धैर्य की परीक्षा लेंगे. यही वजह थी कि कभी मैंने रूप बनाया, तो कभी विकेट को कवर किया, वगैरह.वगैरह.

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp