बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे ने बिहार में राजनीतिक पंडितों को चौका दिया है. महागठबंधन में छोटी पार्टी बड़ी भूमिका में नजर आ रही है. सीपीआईएमएल ने चुनाव के नतीजे से सबको चौंका दिया है और एक तरीके से वर्षों के सूखे को खत्म कर दिया है. आरा और काराकाट में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए सीपीआईएमएल प्रत्याशी सुदामा प्रसाद और राजा राम सिंह कुशवाहा ने बड़ी जीत दर्ज की है।
राजाराम सिंह और सुदामा प्रसाद जीते: बिहार में महागठबंधन मजबूती के साथ उभरी है. भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह चुनाव हार गए हैं. उन्हें आरा लोकसभा सीट से सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने पटखनी दे दी है. बिहार में दो हॉट सीट थे, जहां पर एनडीए के बड़े नेता दो-दो हाथ कर रहे थे. आरा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह उम्मीदवार थे तो काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा मैदान में थे।
आरके सिंह और उपेंद्र कुशवाहा हारे: आरा लोकसभा सीट पर सीपीआईएमएल के सुदामा प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को पटखनी दे दी है. एनडीए के बड़े नेता और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी चुनाव हार गए हैं उपेंद्र कुशवाहा को सीपीआईएमएल के राजा राम ने शिकस्त दी है।
सीपीआईएमएल का बिहार में डबल धमाका: आपको बता दें कि काराकाट लोकसभा सीट हॉट सीट बना हुआ था और भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था. पवन सिंह दूसरे स्थान पर रहे. वह उपेंद्र कुशवाहा के हार का कारण बने. सीपीआईएमएल ने बिहार में डबल धमाका किया है और 35 साल बाद पार्टी ने मजबूती से कदम बढ़ाया है. पार्टी के दो नेता चुनाव जीत गए हैं. पहली बार सीपीआईएमएल के खाते में दो लोकसभा सीट गई है।