यूपी के बाद अब बिहार के गया में भेड़ियों का आतंक

Bhediya

यूपी के बाद अब बिहार के गया जिले के खिजरसराय में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। खिजरसराय के मकसूदपुर गांव में दस दिनों में भेड़ियों ने पांच लोगों पर हमले कर उन्हें घायल कर दिया है। भेड़िए जानवरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार की शाम एक युवक पर आधा दर्जन भेड़ियों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने एक भेड़िए को मार डाला।

ग्रामीण सतीश कुमार का कहना है मकसूदपुर किला में भेड़िए ठिकाना बनाए हुए हैं। शाम होते ही 4-5 भेड़िए किले से निकल हमला करते हैं। वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया है। लेकिन लोग खौफ के साए में रह रहे हैं। बुधवार को गांव की देवंती देवी पानी लेने बाहर निकली थी। तभी अचानक भेड़ियों ने हमला कर दिया।

गया में भेड़िये के काटने की सूचना है। टीम सुरक्षा के लिए कार्य कर रही है। जिले से रिपोर्ट मांगी गई है कि भेड़िये ने आबादी वाले क्षेत्र में किसी को काटा है, या कोई खंडहर की ओर गये थे, जहां पर सियारों का झुंड रहता है। रिपोर्ट आने पर विभाग कार्रवाई करेगा। –प्रभात गुप्ता, प्रधान मुख्य वन संरक्षक

शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं लोग

वन विभाग ने बताया सियार डीएफओ शशिकांत कुमार ने कहा कि मकसूदपुर गांव में भेड़िया आने की जानकारी मिली है। टीम ने इसकी जांच की है। डॉक्टरों की टीम से भी संपर्क किया गया है। डॉक्टरों से पुष्टि होगी कि जो लोग घायल हैं। उसे भेड़िए ने या सियार ने काटा है। डीएफओ का कहना है कि वह भेड़िया नहीं, बल्कि सियार है। हालांकि उन्होंने कहा भेड़िया हो या सियार उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने जाल बिछा रखा है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मकसूदपुर गांव के बीच करीब 350 साल से भी ज्यादा पुराना मकसूदपुर स्टेट का किला है। वर्ष 1934 तक किला में मकसूदपुर राजा निवास किए।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts