‘वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो यार…’, रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लूट ली महफिल

GridArt 20230918 145013702

रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो और उसमें कोई मजेदार वाकया न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। रविवार को जब टीम इंडिया एशिया कप जीतकर लौटी तो कप्तान रोहित खुशी से लबरेज नजर आए। हों भी क्यों न, वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन जो किया है।

इसी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद जब स्टेडियम में पटाखे फूटने लगे तो रोहित के पीछे से आवाजें आने लगीं। जब वे आराम से बैठे थे, तो दीवारों से पटाखों की आवाजें आने लगीं। इस पर रोहित से रहा नहीं गया। वे अचानक बोल उठे- अरे! वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो, यार।” रोहित के ऐसा कहते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठहाकों की आवाज गूंज उठी। कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन पर बात की।

वह मानसिक रूप से तैयार 

रोहित ने लास्ट मोमेंट पर केएल राहुल को पाकिस्तान क खिलाफ शामिल करने के सवाल पर कहा- “जब आपको इस तरह से वापसी करनी हो तो यह बहुत कठिन होता है।” “टॉस से पांच मिनट पहले हमने उसे बताया कि वह आज खेल रहा है, लेकिन इस तरह शतक बनाना खिलाड़ी की क्वालिटी को दर्शाता है कि वह मानसिक रूप से इसके लिए कितना तैयार है।”

हम चाहते हैं कि खिलाड़ी बड़े क्षणों और दबाव की स्थितियों में खड़े रहें।” इस दौरान रोहित मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से भी मंत्रमुग्ध नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें तब तक गेंदबाजी करते रहने का लालच था, जब तक ट्रेनर ने उन्हें संदेश नहीं भेजा।

ट्रेनर ने दिया था मैसेज

रोहित ने कहा- ”मैं पिच को स्लिप से देखकर हैरान था। हर दिन हर कोई ऐसा नहीं कर सकता।” हीरो बनो, तुम्हें हर दिन नए हीरो मिलेंगे और आज सिराज का दिन था। उसने सात ओवर फेंके जो कि बहुत है। मैं उसे गेंदबाजी करते रहना चाहता था, लेकिन मुझे हमारे ट्रेनर से संदेश मिला कि हमें उसे अब रोकने की जरूरत है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सब कुछ थोड़ा शांत रहे और आप बहुत अधिक अतिशयोक्ति न करें। रोहित विश्व कप से पहले चुनौतीपूर्ण पिचों का सामना करने से खुश हैं। रोहित का मानना है कि एशिया कप में पिचों की नेचर से विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.