Y+ सुरक्षा के बाद मांझी के बेटे बोले-टूटेगी नीतीश की पार्टी, 10 दिन में तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा वाई श्रेणी (Y +) की सुरक्षा दी गई है. अब उनके साथ CRPF के कमांडो रहेंगे. वहीं Y+सुरक्षा मिलने के बाद पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने सुरक्षा के लिए पीएम और गृहमंत्री को धन्यवाद दिया हैं. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और एक बार फिर कहा कि 10 दिन में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
सुरक्षा मिलने के बाद संतोष सुमन ने कहा बिहार का हाल भी महाराष्ट्र के जैसा होगा. जल्दी ही सीएम नीतीश की पार्टी में भगदड़ और टूट शुरू हो जाएगी. नीतीश ने जंगलराज के युवराज से दोस्ती की है. संतोष सुमन ने ये भी कहा कि गठबंधन में तय हुआ था कि पहले नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे फिर तेजस्वी. अब तेजस्वी का वक्त आ गया है, लेकिन नीतीश कुर्सी खाली नहीं कर रहे हैं. महागठबंधन में तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है. मैं फिर कहता हूं 10 दिन के अंदर तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे।
बता दें कि इस साल 21 फरवरी को विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को Y+ सुरक्षा मिली थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला लिया था. वहीं, राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को 17 मार्च को Y+ सुरक्षा दी गई थी. जिसे दो महीने यानी मई में बढ़ाकर जेड प्लस कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों को खुफिया एजेंसी आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर यह सुरक्षा दी गई है।
बतातें चलें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. केंद्र सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा दी है. माना जा रहा है कि संतोष सुमन को अगले दो दिनों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगा. वाई प्लस के अंतर्गत संतोष सुमन को 11 जवानों की तैनाती होगी, जो अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से उनके साथ और उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.