साल 2023 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात में लगेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण भारत में देखा जा सकेगा। खास बात ये है कि वर्षों बाद शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण और गजकेसरी योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। वैसे तो इस शुभ योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 4 राशि वालों को इससे विशेष लाभ प्राप्त होगा। आइए ज्योतिर्विद पं. धनंजय पांडेय के मुताबिक जानते हैं कि चंद्र ग्रहण और शरद पूर्णिमा पर बनने वाला गजकेसरी योग किन 4 राशियों के लिए लाभकारी है।
वृषभ राशि
चंद्र ग्रहण पर बनने वाला गजकेसरी योग वृषभ राशि वालों की प्रोफेशन लाइफ के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। दरअसल चंद्र ग्रहण और गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से नौकरी में प्रमोशन का लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही इस दौरान बिजनेस में खूब मुनाफा प्राप्त होगा। किसी बड़ी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। निवेश से धन लाभ होगा। यात्रा योग से धन आने की उम्मीद कर सकते हैं।
मिथुन राशि
चंद्र ग्रहण के दिन बनने वाला गजकेसरी योग मिथुन राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जा रहा है। दरअसल इस दौरान स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बढ़ती ही जाएगी। इसके साथ ही गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव से नौकरी में तरक्की और बिजनेस में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। सुख के साधनों में वृद्धि होगी। इसके अलावा आकस्मिक रूप से भी धन लाभ होगा।
कन्या राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दिन जो गजकेसरी योग का खास संयोग बन रहा है वह कन्या राशि के लिए लाभकारी और मंगलकारी होगा। गजकेसरी योग के प्रभाव से भाग्योदय होगा। जिससे बिजनेस में आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। नौकरी में खास लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी की तलाश करने वालों को नए अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान संपत्ति में निवेश करने से लाभ होगा।
कुंभ राशि
28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण के दिन बनने वाला खास संयोग कुंभ राशि के लिए अच्छा माना जा सकता है। दरअसल गजकेसरी योग के शुभ प्रभाव में आय में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन का लाभ प्राप्त होगा। दैनिक आमदनी में इजाफा हो सकता है। निवेश से लाभ प्राप्त होगा। भवन और वाहन का सुख मिलेगा। ऐश्वर्य के साधनों में वृद्धि होगी। बिजनेस में अच्छा आमदनी प्राप्त करेंगे।