भागलपुर होकर चलने वाली अगरतला-मालदा-आनंद विहार साप्ताहिक तेजस एक्सप्रेस मंगलवार अगरतला-आनंद विहार मंगलवार को परिचालन के पहले दिन ही दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। 20501 अप अगरतला-मालदा-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस मालदा स्टेशन से दोपहर 3:13 बजे खुली।
साहिबगंज स्टेशन से कुछ दूर पहले शरारती तत्वों ने साजिश के तहत रेलवे ट्रैक पर बड़ा बोल्डर रख दिया था। ट्रेन के गुजरने के दौरान बोल्डर इंजन के कैचर से टकरा गया। बोल्डर से टकराने पर तेज आवाज के साथ इंजन का कैचर टूट गया। हालांकि इंजन पायलेट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन दुर्घनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई।
इसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन को रोकने की भी सूचना है। अपने निर्धारित समय से 48 मिनट पहले भागलपुर पहुंचने पर इंजन चालक और गार्ड ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल की दी। यह जानकारी मिलते ही रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, शरारती तत्वों का नापाक इरादा था। आशंका जाहिर की जा रही है कि शरारती तत्व ट्रेन को पलटाने की साजिश के तहत ट्रैक पर बड़ा बोल्डर रखा गया था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। मालदा डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि किस चीज से टकराया अभी इसका पता नहीं चल सका है।
तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन से भी मदद ली जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर इसमें जो भी लोग शामिल होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।