विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की आज मुंबई में होने वाली बैठक से पहले उनका एजेंडा सामने आ गया है। कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन करने के साथ ही सचिवालय और चुनाव प्रबंधन पर चर्चा होगी। इसके साथ ही रिसर्च विंग का गठन, प्रवक्ताओं का चयन और नेशनल एजेंडा के लिए कमिटी का गठन किया जाएगा।
गठबंधन की बैठक का एजेंडा
- गठबंधन का लोगो फाइनल किया जाएगा
- कोऑर्डिनेशन कमिटी का गठन होगा
- चुनाव प्रबंधन के लिए सचिवालय
- रिसर्च विंग का गठन
- 5 से 10 प्रवक्तओं का चयन
- मीडिया और सोशल मीडिया टीम का गठन
- नेशनल एजेंडा के लिए कमिटी का गठन
- संयुक्त अभियान के मुद्दे पर होगी चर्चा
- संयुक्त कार्रवाई अनुसूची
कुल 28 दल हिस्सा लेंगे
देश की आर्थिक राजधानी के ग्रैंड हयात फाइव स्टार होटल में आज और कल होने वाली इस बैठक में इस बार कुल 28 दल हिस्सा लेंगे जो बेंगलुरु में हुई पिछली बैठक के मुकाबले दो अधिक होंगे। आज शाम विपक्षी दलों के नेता होटल में जमा होंगे और फिर वहीं पर रात्रिभोज होगा। इस दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी। इस रात्रिभोज का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किया जा रहा है।
मतभेदों को हल करने पर चर्चा
विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे। उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीट बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है।