2025 के विधानसभा चुनाव का एजेंडा सेट, नीतीश कुमार सरकार इस साल के अंत तक करेगी यह काम
बिहार की नीतीश कुमार सरकार 2024 के अंत तक एक बड़ा फैसला लेने जा रही है, जिससे 2025 के एजेंडा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद से हम लगातार काम कर रहे हैं, जिससे बिहार उच्च स्तर पर जा रहा है। साल के अंत तक तीन लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी, साथ ही 5 लाख लोगों को रोजगार का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि याद कीजिए, 2005 से पहले बिहार की क्या हालत थी। जिंदगी मुश्किल से कटती थी, ना सड़क थी, ना शिक्षा और ना स्वास्थ्य की व्यवस्था थी। जब से हमारी सरकार आई है, तब से राज्य के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों में लगातार विकास का काम किया है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या सड़क की व्यवस्था हो। जो काम किया गया है, उसे लोग नहीं भूल सकते।
हमने पंचायत में उच्च माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की स्थापना की ताकि छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने लड़का-लड़की का भेदभाव मिटा दिया है। साइकिल योजना, कन्या विवाह योजना, कम प्रोत्साहन योजना, और महिलाओं के आरक्षण को बढ़ावा देकर महिलाओं को आगे लाया जा रहा है। हमने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है। हमारी सरकार आने के बाद यहां के लोग भय मुक्त माहौल में रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर शहरी क्षेत्र तक महिला आरक्षण का दायरा बढ़ाकर आधी आबादी को महत्वपूर्ण भागीदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जाति आधारित जनगणना के आधार पर आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है।
साथ ही, इको टूरिज्म के विकास के रूप में वाल्मीकि नगर के सभागार का काम हुआ है। मैं खुद क्षेत्र का भ्रमण कर जहां-जहां जो आवश्यक होता है, उस पर काम कर रहा हूं। बगहा में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना भी प्रस्तावित है। बेटियों के लिए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। अनुमंडल स्तर पर नियम की स्थापना की गई है। हर पंचायत में नल-जल से लेकर पुल, पुलिया, बिजली और सड़क की व्यवस्था की गई है। हमारे कार्यों को देखकर आप हमें वोट दें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.