कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के बीच सोमवार को देर रात तक बैठक चली। छह घंटे तक हुई वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने बैठक के ब्योरे को अंतिम रूप दिया। बैठक में 42 डॉक्टर और सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने हस्ताक्षर किए। बैठक के बाद ममता ने देर रात घोषणा की कि आंदोलनकारी डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक और चिकित्सा शिक्षा के निदेशक को हटाया जाएगा।
दो अधिकारियों को पहले ही हटा दिया गया है। बनर्जी ने कहा कि डॉक्टरों की 99 प्रतिशत मांगें पूरी हो गई हैं। उन्होंने ने डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है।
आरजी कर गतिरोध मामले को हल करने के लिए अपने आवास पर बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नए कोलकाता पुलिस आयुक्त के नाम की घोषणा मंगलवार शाम 4 बजे के बाद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से काम पर लौटने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,डॉक्टरों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।