Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 10 और जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने को करार जल्द: सम्राट चौधरी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 17, 2024
Samrat Chaudhary pc scaled

पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू को अंतिम रूप देगी ।

उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा ,भागलपुर , मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर , मोतिहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी।

बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार एवं भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता (करार) कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *