Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Ai का दुरुपयोग कर धड़ल्ले से बेचे जा रहे फर्जी वीडियो मोदी

ByKumar Aditya

मई 1, 2024
PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नीत सरकार से मुकाबला नहीं कर पा रहे प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो प्रसारित करने के लिए तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए मेरे चेहरे और आवाज का उपयोग कर अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फर्जी वीडियो बेच रहे हैं।

चुनावी सभा में मोदी ने कहा कि झूठ की यह दुकान बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा, मौजूदा चुनाव देश के आत्मसम्मान के लिए है। महाराष्ट्र के धाराशिव में उन्होंने कहा, वे (विपक्ष) मेरी लगातार आलोचना कर रहे हैं। कभी कहते हैं मोदी आरक्षण छीन लेगा, संविधान खत्म कर देगा। कांग्रेस की केवल एक ही पहचान है – विश्वासघात। इसने महाराष्ट्र को धोखा दिया है। दुनिया भर में मोटे अनाज को लोकप्रिय बनाने पर उनकी सरकार के जोर का भी उन्होंने जिक्र किया। वे बोले, मैं चाहता हूं मोटा अनाज दुनिया भर में डाइनिंग टेबल तक पहुंचे। आज का भारत घर में घुसकर मारता है।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मालशिरस में मोदी ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक ‘भटकती आत्मा’ है। यदि उसे सफलता हासिल नहीं होती तो वह दूसरों के अच्छे काम को खराब करती है। इधर, नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मेडक में हुई चुनावी रैली में कहा कि जब तक वह जीवित हैं तब तक एससी- एसटी और ओबीसी का आरक्षण धर्म के आधार पर मुसलमानों को नहीं देने देंगे। वे बोले, कांग्रेस सत्ता में आई तो आपके पूर्वजों की संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा ले लेगी।