Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पहली बार वायुसेना की हवाई सलामी, बिहार सरकार मना रही ‘शौर्य दिवस’

ByKumar Aditya

अप्रैल 23, 2025
2025 2image 10 17 178310682samrat

पटना :बिहार सरकार ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पहली बार पटना में भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया जा रहा है।

एयर शो का शुभारंभ मंगलवार को बिहटा एयरबेस से उड़ान भरने वाली सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया गया। इस दौरान 9 हॉक जेट विमानों ने आकाश में रोमांचक करतब दिखाए। शो को देखने के लिए पटना के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने देशभक्ति और शौर्य से ओत-प्रोत इस प्रदर्शन को बड़े उत्साह के साथ देखा।

मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इस दिन भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा’ टीम आकाश में तिरंगे और वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ हवाई सलामी देगी। यह पहली बार होगा जब बिहार की धरती पर किसी स्वतंत्रता सेनानी को वायुसेना द्वारा इस प्रकार की श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हालांकि, पोप के निधन के चलते भारत में राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है, इस कारण कोई औपचारिक उद्घाटन समारोह नहीं होगा। इसके बावजूद सूर्य किरण टीम अपने हॉक जेट विमानों के साथ भव्य हवाई प्रदर्शन करेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “इस पहल से युवाओं और आम लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी और वीर कुंवर सिंह जैसे वीरों की गाथा भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचेगी।”


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *