Air India ने 14 अक्टूबर तक इजराइल की फ्लाइट कैंसिल की; पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए फैसला लिया

Air India Taxibot 1 770x433 1

हमास और इजराइल के बीच शुरू हुई जंग के बाद Air India ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को कैसिंल कर दी है। Air India एयरलाइंस ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर लिखा, ‘पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए तेल अवीव से हमारी फ्लाइट्स 14 अक्टूबर 2023 तक निलंबित रहेंगी। इस दौरान किसी भी फ्लाइट्स में कंफर्म रिजर्वेशन वाले लोगों की मदद की हर संभव कोशिश करेंगे।’

भारत और तेल अवीव के बीच एअर इंडिया की 5 वीकली फ्लाइट्स
Air India की तेल अवीव के लिए वीकली 5 फ्लाइट है। ये दिल्ली से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ान भरती हैं।

शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी
हमास और इजराइल के बीच शनिवार को जंग शुरू हुई, जो दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। ​​​​​​

दूसरी तरफ, रविवार सुबह लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी इजराइल पर मोर्टार अटैक किया है। जवाब में इजराइल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है। हमास ने 7 अक्टूबर को 5 हजार रॉकेट से इजराइल पर हमला किया था।

इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध
हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- इजराइल में हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और मृतकों के परिवार के साथ हैं। मुश्किल घड़ी में हम इजराइल के साथ हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.