Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राजधानी में फिर चरम पर पहुंचा वायु प्रदूषण, 490 पहुंचा AQI

ByKumar Aditya

नवम्बर 17, 2023
GridArt 20231117 183430974 scaled

दिल्ली में एक तरफ जहां ठंड बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों एक्यूआई में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन दिवाली के बाद से फिर एक्यूआई में बढ़ोत्तरी दिख रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 447 आरके पुरम में 465, आईजीआई एयरपोर्ट के इलाके में 467 और द्वारका में 490 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में बना हुआ है।

दिल्ली का एक्यूआई

सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नोएडा सेक्टर 125 में 352, नॉलेज पार्क 3 में 314 एक्यूआई दर्ज किया गया है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 51 में एक्यूआई 444, दर्ज किया गया है। बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में एक्यूआई 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 397, सोमवार को 358 और रविवार को एक्यूआई 218 दर्ज किया गया था। वहीं वर्तमान में गाजियाबाद में एक्यूआई 376, गुरुग्राम में 363, ग्रेटर नोएडा में 340, नोएडा में 355, फरीदाबाद में 424 एक्यूआई दर्ज किया गया। बता दें कि दिल्ली में हुआ बारिश के कारण एक्यूआई में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन एक बार फिर वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी होने लगी है।

एक्यूआई का पैरामीटर

बता दें कि 0-50 के बीच के AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर बहुत गंभीर माना जाता है। दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर द्वारा बीते दिनों ज्वाइंट प्रोजेक्ट चलाया गया। इसके परिणाम स्वरूप पता चला कि बुधवार को राजधानी के वायु प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का योगदान 38 फीसदी रहा है जो गुरुवार को घटकर 25 फीसदी हो गया। गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने व ग्रेप का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के लिए 6 सदस्यीय विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *