Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में भी तेजी से बढ़ रहा है वायु प्रदूषण का स्तर

ByKumar Aditya

नवम्बर 7, 2023 #AQI, #AQI in Bhagalpur
20231107 141457

नमी बढ़ने के साथ ही तेजी से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। हालात यह हो गए हैं कि भागलपुर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300 के पार पहुंच गया है। सोमवार को मायागंज अस्पताल के पास एक्यूआई 302, जबकि कचहरी चौक के पास एक्यूआई 260 रहा।

पूर्णिया, सहरसा, पटना, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में एक्यूआई 300 के पार रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का मानक कहता कि एक्यूआई लेवल 300 से अधिक है तो हवा सांस लेने के लायक नहीं है। अगर सांस ले रहे हैं तो हवा के माध्यम से धूल-कण शरीर में प्रवेश कर रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शहर में चलने वाली हवा में हर दिन धूल-कण की मात्रा में वृद्धि हो रही है। हवा प्रदूषित होने के कारण शहर में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी व निजी अस्पतालों में सुबह से ही मरीज पहुंच रहे हैं।

क्या है वजह

वायु प्रदूषण के एक्सपर्ट रवि रंजन सिन्हा ने कहा कि हवा में नमी और सुबह-शाम में हल्के कोहरे के कारण शहर में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ती वाहनों की संख्या प्रदूषण का कारण बन रहा है।

और क्यों बढ़ेगा 

हवा में नमी और सुबह- शाम कोहरा बढ़ेगा।इससे सड़क पर से उड़ने वाले धूल-कण धरातल और वायुमंडलके नीचे सतह के बीच मंडराते रहेंगी। हवा नहीं चली तो धूल-कण शहर की हवा में बने रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *