पूर्णिया में 15 अगस्त से पहले शुरू होगी हवाई सेवा : सम्राट चौधरी

FB IMG 1743743615998FB IMG 1743743615998

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया से 15 अगस्त से पहले हवाई सेवा शुरू हो जायेगी। पहले हवाई जहाज की बात कहने पर विरोधी मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब यह योजना मूर्त रूप ले रही है। उन्होंने कहा कि बिहार बदल रहा है। लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। बिहार की अर्थव्यवस्था को बदलना है। जल्द ही यहां बड़े उद्योग लगेंगे। पूर्णिया का सामान दुनिया में जायेगा। रोडवेज, एयरवेज और वाटरवेज तीनों ओर हमारा ध्यान है। पूर्णिया की झारखंड से कनेक्टिविटी नेशनल हाईवे बनने से बेहतर होगी। बिहारीगंज-कुरसेला रेल नेटवर्क पर भी काम होने वाला है। पटना से पूर्णिया तक लगभग 6000 करोड़ से एक्सप्रेसवे बनने वाला है।

डिप्टी सीएम जल संसाधन मंत्री सह पूर्णिया जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी व खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के साथ पूर्णिया के केनगर प्रखंड अधीन मां कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित मां कामाख्या महोत्सव राजकीय मेले का गुरुवार को दीप प्रज्ज्लवित कर शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोसी मेची लिंक को जोड़ने का काम किया जा रहा है। अब सुधा की ऐसी व्यवस्था होगी कि सभी प्रखंडों में दुग्ध उत्पादन केंद्र खोलेंगे और इन केंद्रों पर किसानों से लेकर सब्जी भी बेचने की व्यवस्था होगी।

जल संसाधन मंत्री सह पूर्णिया के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अब समय आने वाला है। फैसला भी आपको करना है। पीएम के नेतृत्व में देश एवं सीएम के नेतृत्व में बिहार लगातार तरक्की कर रहा है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मां कामाख्या मंदिर सिद्धपीठ है। गुवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में लिखा है कि माता कामाख्या मंगलवार को पूर्णिया के मजरा कामाख्या स्थान में रहती हैं। कामाख्या महोत्सव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बदौलत राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने से आस्थावानों का उत्साह बढ़ा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp