भागलपुर से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
- पुराने एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे विमान, राज्य में ऐसे 10 जगहों पर होगा एयरपोर्ट का काम
- जिस जगह पर नहीं बनेगा एयरपोर्ट वहां बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भागलपुर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए दो जगह का चयन कर राज्य सरकार को भेजी गई है। जिसमें गोराडीह और अजगैवीनाथधाम (सुल्तानगंज) शामिल हैं। इस मुद्दे पर बोलते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट तो बनना ही है। जिस जगह पर एयरपोर्ट नहीं बनेगा वहां पर 1000 एकड़ जमीन चिह्नित करते हुए उसे इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए यहां हर हाल में उद्योग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 278000 करोड़ का हमारा बजट है। आमदनी सिर्फ 52 हजार करोड़ है। इससे विकास होना पूर्णता संभव नहीं है। इसलिए उद्योग धंधे लगाए जाएंगे।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो हमारा एयरपोर्ट बनेगा वहां से कार्गो प्लेन भी उड़ेंगे ताकि हमारे भागलपुर क्षेत्र के साथ ही साथ इस क्षेत्र के आसपास के जितने भी इलाके हैं वहां के सामान को हम देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेश में भेज सकें।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.