भारतीय यातायात क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है. इसका पहला कदम भी उठा लिया गया है. भारत में जल्द ही एयर टैक्सी की सेवा शुरू होने वाली है. इस नई यातायात के माध्यम से यात्रियों को आसानी से और तेजी से एक जगह से दुसरे जगह पहुचाया जा सकेगा.
इस एयर टैक्सी की शुरुआत दिल्ली से की जा रही है. वर्तमान में राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम जाने में अमूमन एक से डेढ़ घंटे का वक्त लग ही जाता है. और अगर जाम लगा हो तो 2 घंटे से ऊपर ही वक्त लगता है. लेकिन एयर टैक्सी के माध्यम से कनॉट प्लेस से गुरुग्राम पहुचने में मात्र 7 मिनट का समय लगेगा. जी हाँ दोस्तों एयर टैक्सी भारत की तस्वीर बदल कर रख देगा.
उम्मीद ये की जा रही है की यह सेवा 2026 तक शुरू कर दी जायेगा. दिल्ली के बाद यह एयर टैक्सी सेवा मुंबई और बेंगलूर में भी शुरू की जाएगी. आपको बता दें की यह प्रपोजल देश की जानीमानी एविएशन कंपनी इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज यानि इंडिगो द्वारा दिया गया है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस से 7 मिनट में गुरुग्राम पहुचने वाली इस एयर टैक्सी में एक बार में कुल 5 लोग यात्रा कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार इस एयर टैक्सी का किराया 2000 से 3000 रुपया तय की जाएगी. यह सेवा मिडनाइट के नाम से जाना जायेगा.