बिहार के दो और शहर एयर कनेक्टिविटी से जुड़ सकते हैं. यानि वहां से हवाई जहाज का परिचालन शुरू हो सकता है. फिलहाल बिहार के तीन शहरों में हवाई अड्डा है, जिसमें पटना, गया और दरभंगा शामिल हैं. लेकिन अब दो और शहरों में हवाई जहाज की उड़ान शुरू हो सकती है।
जिन दो शहरों में एयरपोर्ट शुरू हो सकता है उनके नाम हैं मुजफ्फरपुर और रक्सौल. केंद्र सरकार मुजफ्फरपुर के पताही और रक्सौल हवाई अड्डा को प्राथमिकता के तौर पर चालू करने पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार के निर्देश पर कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की एक टीम ने मुजफ्फरपुर के पताही और रक्सौल हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था. उनके साथ निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भी थे, जिन्हें एयरपोर्ट डेवलप करने का काम सौंपा जा सकता है।
एयरपोर्ट ऑथरिटी के अधिकारियों के मुताबिक कुछ निजी कंपनियों ने पताही और रक्सौल हवाई अड्डों को विकसित करने में दिलचस्पी दिखायी है. इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को दोनों हवाई अड्डों की ताजा स्थिति दिखाने के लिए टीम का दौरा हुआ था. निजी कंपनी दोनों हवाई अड्डों की स्थिति से अवगत हो गई है. अब इस कंपनी का केंद्र सरकार के साथ एग्रीमेंट होगा. संभावना है कि इसी महीने में एग्रीमेट कर लिया जायेगा. उसके बाद दोनों हवाई अड्डों को विकसित करने के लिए निजी कंपनी को सौंप दिया जाएगा।
एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक दोनों हवाई अड्डों को चालू करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. अगर निजी कंपनी से एग्रीमेंट हो जाता है तो मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे को जल्द चालू किया जा सकता है. वहां करीब एक किलोमीटर लंबा रनवे बना हुआ है. उसके उपर एक परत चढ़ा कर हवाई जहाज को उड़ाया जा सकता है. हालांकि बड़े जहाज के टेक ऑफ और लैंडिंग के लिए ये रनवे छोटा है. राज्य सरकार से और जमीन उपलब्ध कराने को लेकर बात की जा सकती है।