Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुल्तानगंज में हवाई अड्डे का होगा निर्माण;अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा नाम

ByKumar Aditya

नवम्बर 12, 2024
Patna Airport

सुल्तानगंज में नये हवाई अड्डे का निर्माण लगभग तय है। स्थल चयन की घोषणा जल्द करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए जिला प्रशासन से सिविल विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है।

सुल्तानगंज में नया हवाई अड्डा का निर्माण लगभग तय है। स्थल चयन को लेकर आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। पटना में एक सप्ताह पहले कांवरिया सेवा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के दिए बयान का वीडियो वायरल होने के बाद से तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है। इस वीडियो में उप मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भागलपुर का वर्तमान एयरपोर्ट छोटा है। यहां से ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो रहा है। इसलिए जब एनडीए की दूसरी बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनी तब फरवरी में ही यह तय हो गया था कि सुल्तानगंज से भागलपुर के रास्ते में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए।

अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा इसका नामांकरण 

इसके लिए जिला प्रशासन से सिविल विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा गया है। जल्द ही निदेशालय के स्तर से निर्णय लिया जाएगा और स्थल निरीक्षण आदि किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा है कि इस नये हवाई हड्डा का नामांकरण अजगैवीनाथ धाम एयरपोर्ट होगा। इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि गोराडीह में हवाई अड्डा निर्माण के प्रस्ताव पर मुख्यालय स्तर पर सहमति नहीं बनी है। बता दें कि नये हवाई अड्डा के लिए मसदी के आसपास 855 एकड़ समेत एप्रोच रोड व अन्य कार्य के लिए 946.4 एकड़ का प्रस्ताव गया है। इसमें 4000 मीटर लंबा व 740 मीटर चौड़ा रनवे बनने की बात कही गई है। जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।

जमुई में पीएम संग सीएम कर सकते हैं घोषणा 

राजनीतिक और प्रशासनिक हलके में चर्चा हो रही है कि आगामी 15 नवंबर को जमुई आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नये स्थल की घोषणा कर सकते हैं। विमानन निदेशालय के स्तर से जिला प्रशासन के भेजे गए प्रस्ताव पर पिछले तीन दिनों से क्वेरी हो रही है। इस चिह्नित जमीन के अलावा अन्य कार्य के लिए 946.4 एकड़ जमीन के मुआवजे में 416 करोड़ खर्च के प्रस्ताव पर भी निदेशालय में विमर्श जारी है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि स्थल चयन से संबंधित कोई पत्र अब तक निदेशालय से नहीं आया है। जिला से भेजा गया प्रस्ताव प्रक्रिया में है।

मसदी में प्रस्तावित स्थल से नजदीकी हवाई अड्डा की दूरी

नजदीकी एयरपोर्ट सड़क दूरी हवाई दूरी

देवघर (झारखंड) 130 किमी 90 किमी

बागडोगरा (बंगाल) 250 किमी 209 किमी

पटना (बिहार) 257 किमी 190 किमी

यह है सुल्तानगंज में 855 एकड़ जमीन का प्रस्ताव

सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम और निर्माणाधीन फोरलेन से दक्षिण में 855 एकड़ जमीन है। प्रस्ताव में मसदी (71) में 300 एकड़, नोनसर (83) में 225 एकड़, राजगंज (84) में 50 एकड़, कसवा (79) में 79 एकड़, सुजापुर (78) में 40 एकड़ और मंझली (80) में 35 एकड़ मौजे की कुल 855 एकड़ जमीन बतायी गयी है। यहां रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई 4000 मीटर, दक्षिणी छोर की लंबाई 3800 मीटर और चौड़ाई 740 मीटर है। इस जमीन में 1000 मीटर और 500 मीटर का टर्मिनल बन सकता है। जमीन 3800 मीटर लंबी और 740 मीटर चौड़ी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading