Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Airtel का सबसे जबरदस्त प्लान, Free Netflix के साथ हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जनवरी 20, 2024
GridArt 20240120 180249258 scaled

रिलायंस जियो के बाद एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयटेल पास इस समय 37 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी इस समय तेजी से अपने 5G नेटवर्क को भी स्टैबलिश कर रही है ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जा सके। अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। एयरटेल ने अपनी रिचार्ज प्लान्स को कई कैटेगरी में बाट रखा है। इसमें  अनलिमिटेड पैक, डाटा पैक, टॉकटाइम पैक, इंटरटेनमेंट पैक शामिल हैं।

एयरटेल के पास अपने ग्राहकों के लिए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी शामिल हैं। अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और एक ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी, डेटा और ओटीटी का फायदा मिले तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको एयरटेल के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको ये सभी फायदे एक साथ मिलते हैं।

एयरटेल की लिस्ट में 1,499 रुपये का एक प्लान मौजूद है। यह प्रीपेड प्लान थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन इसमें आपको कई सारे फायदे भी मिलते हैं। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो आपको इसमें 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।

कंपनी दे रहा है ढेर सारा डेटा

अगर इस प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो इसमें आपको 84 दिन के लिए कुल 252GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको डेटा की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं।

अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहद खास है। अगर आप अभी तक नेटफ्लिक्स के लिए पैसे खर्च करते थे तो एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान आपके पैसे बचाने वाला है। इस प्लान में आपको 84 दिन के लिए फ्री में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि आपको यह ध्यान रखना होगा कि इसमें आपको नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान ही मिलेगा।